कोढ़ा. रौतारा थाना पुलिस के शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गुप्त सूचना के आधार पर की गयी कार्रवाई में पुलिस ने 154.250 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान शेखर कुमार महतो, पिता राजेंद्र महतो, बाहरखाल निवासी के रूप में हुई है. जब्त की गई शराब की मात्रा को देखते हुए माना जा रहा है कि यह अवैध तस्करी के लिए लाई जा रही थी. पुलिस ने तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मामले की छानबीन जारी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी पर सख्ती से नजर रखी जा रही है. भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है