कदवाआज सोमवार को कदवा पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान 16.125 लीटर विदेशी शराब के साथ सोनाली रेलवे गुमटी के समीप से तस्कर को गिरफ्तार किया हैं. कदवा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ट्रेन से एक युवक भारी में मात्रा में शराब लेकर सोनाली की ओर जा रहा हैं.सूचना मिलते ही कदवा पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और जैसे ही युवक ट्रेन से शराब उतारकर भाग रहा था कि पुलिस ने खदेड़ कर रेलवे गुमटी के समीप युवक को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया.युवक के बैग में कई ब्रांड के विदेशी शराब थे.गिरफ्तार युवक सोनाली निवासी उदय कुमार पासवान बताया जा रहा हैं. वही कदवा अपर थाना अध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि सोनाली रेलवे गुमटी के समीप एक युवक को 16.125 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया हैं.जिसमें कई ब्रांड के विदेशी शराब शामिल हैं. उक्त युवक को मधनिषेध अधिनियम एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेजा जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है