आबादपुर आबादपुर पुलिस ने शनिवार की देर रात एक शराब तस्कर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आबादपुर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि गश्ती के क्रम में शनिवार की रात आबादपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के आबादपुर पंचायत स्थित प्रमाणिक टोला ग्राम से एक तस्कर को शराब की बोतलों के साथ गिरफ्त में लिया. उसके पास से पश्चिम बंगाल निर्मित अलग-अलग महंगी ब्रांड वाली विदेशी शराब की बोतलें बरामद की गई हैं. बरामद शराब की कुल मात्रा 27.75 लीटर है. उक्त शराब तस्कर की बाइक भी जब्त कर ली गई है. शराब तस्कर की पहचान उज्जवल भगत के रूप में हुई है. वह बारसोई प्रखंड के आबादपुर पंचायत स्थित आबादपुर निवासी बाबूलाल भगत का पुत्र बताया जा रहा है. उस पर मद्य निषेध एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे रविवार को जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है