कटिहार आरपीएफ ने मालदा कटिहार पैसेंजर ट्रेन में चेकिंग अभियान चलाकर एक शराब तस्कर को 74 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है. मद्य निषेध को प्रभावी बनाने को लेकर कटिहार आरपीएफ कार्यालय प्रभारी राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में शुक्रवार को मालदा से कटिहार आने वाली पैसेंजर ट्रेन में सघन चेकिंग अभियान चलाया. एक संदिग्ध रेल यात्री के समान की तलाशी के दौरान उसके पास से शराब बरामद किया. शराब मिलते ही आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर बरामद शराब को जब्त कर लिया. आरपीएफ निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि तस्कर सोनू पिता इस्लाम, मनियां कोठी वार्ड नंबर दो, थाना मुफस्सिल निवासी को 74 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसे कटिहार रेल थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है. तस्कर मालदा पैसेंजर ट्रेन से शराब की तस्करी कर कटिहार आ रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है