कदवा. थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 14 लीटर देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने बताया कि सूचना मिली थी कि सोनैली की ओर से हीरो बाइक, जिसकी संख्या बीआर 39 एपी 3596 पर सवार होकर एक तस्कर देशी शराब लेकर जा रहा है. सूचना मिलते ही कदवा पुलिस आनन-फानन में दोखरा के पास उक्त बाइक को रोक कर जब तलासी ली. 14.5 लीटर देशी शराब बरामद हुआ. शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर थाना लाया गया. शराब तस्कर कदवा थाना क्षेत्र के सोसा ग्राम निवासी स्व नसीब शर्मा का पुत्र तारकेश्वर शर्मा है, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है