कदवा कदवा थाना क्षेत्र के भर्री पंचायत की वार्ड संख्या दो के निवासी गुलफाम के छह वर्षीय पुत्र नसीम की मौत सर्पदंश के कारण हो गयी. नसीम अपनी मां तथा छोटे भाई के साथ शीतलपुर पंचायत के फरसा डांगी नानी के घर गया हुआ था. सुबह नसीम किसी बगल के पड़ोस में खेल रहा था. तभी उसे महसूस हुआ कि कुछ पैर में काट लिया है. वह घर आकर मां तथा नानी को बताया कि उसको पैर में कुछ काट लिया है. उसकी मां ने देखा कि पैर से खून निकल रहा है तो वह उसे चापाकल के पास ले जाकर पैर धोकर नहला दी. कुछ देर बाद जब बच्चे की हालत खराब होने लगी. तब समझ मे आया कि उसे सांप डसा है. आनन-फानन में बच्चे को दुर्गागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां ड्यूटी डॉ दीपक कुमार ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मरने की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. गोपीनगर पंचायत निवासी चमरू उरांव की पत्नी चांदनी देवी, 30 वर्ष को भी गेहूमन सांप डस लिया. जिसे स्वास्थ्य केंद्र दुर्गागंज लाया. जिस सांप ने उसे डसा था. उस सांप को भी पकड़ कर साथ में लाये थे. जिसे स्वास्थ्य केंद्र में सुई लगाकर सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है