कटिहार नव पदस्थापित एसपी शिखर चौधरी बुधवार की रात सहायक थाना पहुंचे तथा थाना का औचक निरीक्षण किया. एसपी ने थाना भवन में बने सभी कमरों को बारीकी से देखा व वहां रखें दस्तावेज व अन्य पंजी के रखरखाव की स्थिति को देखकर पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किये. एसपी ने हाजत का निरीक्षण किया तथा मौजूद बैरेकों की स्थिति से भी अवगत हए. उन्होंने ओडी पदाधिकारी व संत्री को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इसके पश्चात एसपी ने पुलिस केन्द्र कटिहार का पालना घर एवं 300 सिपाही बैरक का निरीक्षण किया. पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित)-सह-परिचारी प्रवर एवं सभी परिचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है