कटिहार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिकोण से एसपी ने मुख्य चौक-चौराहा का निरीक्षण किया. उक्त स्थान का निरीक्षण कर एसपी ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. शहरी क्षेत्र में प्रवेश करने से पूर्व मुफस्सिल थाना क्षेत्रों से होकर गुजरना पड़ता है. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में चौकसी आवश्यक है. नव पदस्थापित एसपी शिखर चौधरी गुरुवार की रात दलन चौक, भसना चौक, आईपीजी मॉल जो कटिहार पूर्णिया मुख्य मार्ग पर स्थित है. उसका निरीक्षण किये. तत्पश्चात छीटाबाड़ी कटिहार कदवा मुख्य मार्ग, सुर तुलसी चौराहा जो एनएच 81 एवं कटिहार से मनिहारी जाने वाली फोरलेन चौराहा का एसपी ने निरीक्षण किये. एसपी ने मुफस्सिल थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार को आवश्यक निर्देश दिये. इन चौक- चौराहा पर वाहन चेकिंग अभियान जारी रखें. संदिग्ध को देखते ही उसकी तलाशी लेने का निर्देश दिये. जिससे कि अपराधिक घटनाएं एवं मादक पदार्थ की तस्करी पर लगाम लगायी जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है