अमदाबाद अमदाबाद थाना क्षेत्र में गत सोमवार को मुहर्रम के दौरान अलग-अलग स्थानों पर गोली कांड एवं चाकू बाजी में घायल दो युवकों की इलाज दौरान हुई मौत के बाद बुधवार को एसपी वैभव शर्मा ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतकों के परिजनों से पूछताछ की. एसपी वैभव शर्मा के साथ मनिहारी एसडीपीओ विनोद कुमार, थानाध्यक्ष कुंदन कुमार, अपर थानाध्यक्ष विजय कुमार राम सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे. एसपी पहले चाकू बाजी मामले में मृतक रमजान सब्जी के परिजन से नवरतनपुर गांव पहुंचकर पूछताछ की. इस के बाद नया टोला गोविंदपुर गोली कांड वाले घटनास्थल पर पहुंचकर गोली कांड के मृतक शेख किरानी के परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की. हालांकि दोनों घटना में शामिल एक-एक आरोपित को अमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इस दौरान में एसपी ने बताया कि मुहर्रम के दौरान हुई दोनों घटनाओं को लेकर मृतक के परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली गयी. उन्होंने बताया कि दोनों ही मामलों के एक-एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ही घटना में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. घटना में शामिल आरोपितों का गिरफ्तारी जल्द की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है