प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस बल व मंदिर समिति को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
बलिया बेलौन. पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी मंगलवार की शाम बाबा गोरखनाथ धाम पहुंच कर श्रावणी पूर्णिमा की तैयारी का जायजा लेते हुए बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंदिर परिसर, आसपास की सड़कों और कांवरियों के मार्ग की सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया. उन्होंने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस बल और मंदिर समिति को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि श्रावणी पूर्णिमा के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इसलिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाये. विशेष तौर पर भीड़ नियंत्रण, सीसीटीवी कैमरे की निगरानी, वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था और आपातकालीन चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने पर जोर दिये. पुलिस कप्तान ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं और सुझावों को गंभीरता से सुने, उन्होंने कहा कि भक्तों की सुविधा और सुरक्षा प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. इस अवसर पर बारसोई डीएसपी अजय कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर तरुण कुमार तरणेश्वर, सालमानी थाना थाना अध्यक्ष राजेश कुमार, मंदिर कमेटी के सचिव पिंटू यादव, उपाध्यक्ष अक्षय कुमार सिंह, सनी यादव सहित मंदिर कमेटी के सदस्य मौजूद रहे. निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कांवरियों के जलाभिषेक के लिए बनाये गये अस्थायी शिविरों और पेयजल आपूर्ति की भी समीक्षा की. साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि श्रावणी मेले के दौरान किसी भी तरह की अफवाह पर तुरंत कार्रवाई की जाये. कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल पूरी तरह से सतर्क रहे. साथ ही श्रद्धालुओं से अपील की प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन कर सहयोग बनाये रखें, जिससे श्रावणी पूर्णिमा का यह पर्व शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है