27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

22 साल बाद मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य शुरू

22 साल बाद मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य शुरू

बलरामपुर चुनाव आयोग के निर्देश पर 26 जुलाई तक बीएलओ घर-घर जाकर योग्य वोटरों का सत्यापन करेंगे. करीब 22 साल बाद मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण शुरू हो गया है. इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची में सभी योग्य नागरिकों को शामिल करना व अपात्रों को हटाना है. सभी पात्र नागरिकों का नामांकन सुनिश्चित करने के लिए घर-घर जाकर सत्यापन किया जायेगा. अंतिम मतदाता सूची 30 सितंबर को प्रकाशित होगी. प्रखंड निर्वाची निबंधन पदाधिकारी बलरामपुर प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर बुधवार से मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान शुरू हो गया है. इस गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान बूथ स्तरीय अधिकारी (बीएलओ) सत्यापन के लिए घर-घर सर्वेक्षण करेंगे. वे 26 जुलाई तक मतदाताओं का नाम जोड़ने, हटाने या संशोधित किए जाने से संबंधित आवेदन पत्रों को स्वीकार करेंगे. गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी पात्र नागरिकों के नाम मतदाता सूची में शामिल किये जायें. ताकि वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें. मतदाता सूची में किसी भी अपात्र मतदाता का नाम शामिल न हो और मतदाता सूची में मतदाताओं के नाम जोड़ने या हटाने की प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता लायी जा सके. विधानसभा चुनाव को लेकर यह मतदाता पुनरीक्षण काफी अहम है. बीडीओ ने इस पूरी प्रक्रिया को त्रुटिरहित, पारदर्शी व विश्वसनीय बनाने पर जोर दिया है. सभी इआरओ, एइआरओ और बीएलओ को आयोग की मार्गदर्शिका का गहन अध्ययन करने और पूरी जवाबदेही से निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिया है. अधिकारियों को विशेष रूप से वृद्ध, बीमार, दिव्यांगजन, गरीब व अन्य वंचित वर्गों के मतदाताओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, विशेष ध्यान रखने और उन्हें हर संभव सुविधा प्रदान करने के निर्देश दिए गये हैं. 25 जून से 26 जुलाई तकः एन्यूमरेशन फॉर्म का वितरण एवं संग्रहण 27 जुलाई से 31 जुलाई तकः कंट्रोल टेबल का अद्यतीकरण व ड्राफ्ट रोल की तैयारी 01 अगस्तः मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन, 1 अगस्त से 1 सितंबर तकः दावा व आपत्ति 25 सितंबर तकः दावा-आपत्ति फॉर्म का निष्पादन 30 सितंबर : मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel