कटिहार. मुख्य सचिव ने प्रमंडलीय आयुक्त व जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग की. इसमें विभागीय कार्यों व योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की. इसमें जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं संबंधित विभागों के पदाधिकारी जुड़े तथा आवश्यक निर्देशों को प्राप्त किया. बैठक में संबंधित विभागों के अद्यतन रिपोर्ट के आधार पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में विशेष रूप प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं से संबंधित योजना व परियोजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग की गतिविधियों एवं कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि बाइक सवार लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करें तथा इसके लिए जन जागरण अभियान चलाएं. मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की दिशा निर्देश के आलोक में समय सीमा के भीतर सभी कार्यों का निष्पादन करें. कोई भी योग्य मतदाता नहीं छूटे. इस पर विशेष ध्यान दें. साथ ही बैठक में डॉ भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान एवं आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम, टोला सम्पर्क योजना एवं अन्य संबंधित योजना के अद्यतन रिपोर्ट के आधार पर समीक्षा की गयी एवं डीएम को निर्देशित किया गया कि इन अभियानों के दौरान जितने भी आवेदन आते है. उन सभी आवेदनों को स-समय निष्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे एवं अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारियों के साथ विस्तृत एवं समग्र रूप से चर्चा की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये. विभिन्न विभागों के अद्यतन प्रतिवेदन की आधार पर समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने जिला पदाधिकारी को कई जरूरी निर्देश भी दिये. बैठक में डीएम के अलावा अपर समाहर्ता, जिला योजना पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय प्रशाखा एवं अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है