कदवा. कदवा थाना प्रांगण में आगामी होली पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने की. बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सभी पार्टी के नेताओं समेत गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. थानाध्यक्ष विजय प्रकाश ने लोगों से क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि चप्पे- चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. डीजे पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा. संवेदनशील जगहों पर पुलिस की तैनाती तथा गश्ती रहेगी. बीडीओ मुर्शीद अंसारी एवं अंचल पदाधिकारी मयंक आशुतोष आनंद ने कहा कि कोई भी असामाजिक तत्व भ्रम तथा अफवाह फैलाने की कोशिश करे, तो सूचना फौरन पुलिस को दें. बीडीओ मुर्शीद अंसारी, सीओ मयंक आशुतोष आनंद, जिला परिषद आशा सुमन, मुखिया अशोक मेहता, सरपंच मनोरंजन मेहता, कपिलदेव पासवान, राजकिशोर साह, भाजपा नेता बिपिन बिहारी साह, प्रमोद झा, रंजना चौधरी, मुन्ना ठाकुर, पिंटू यादव, पप्पू ठाकुर, कौशल महली, मुस्तकीम समेत दर्जनों व्यक्ति मौके पर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है