घटना से मच गयी अफरा तफर, बीईओ एवं लेखापाल नहीं थे खेल मैदान में बरारी बिहार शिक्षा विभाग के निदेश पर प्रखंड स्तरीय चार दिवसी मशाल खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन सोमवार को अव्यवस्था के बीच जब कबडडी खेल अण्डर- 16 का शुरू हुआ तो उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बिसनपुर गुंजरा के दसवीं का छात्र रौनक कुमार (पिता संजय यादव ) अपने दांव से विपक्षी खिलाड़ी को मात देकर निकलने वाला था कि विपक्षी खिलाड़ी ने उसे बुरी तरह दबोच लिया. कई खिलाड़ी उसपर चढ गये और रेफरी देखता रह गया. तभी विसनपुर के शिक्षक ने दौड़कर सभी को हटाया. कबडडी खिलाड़ी छात्र रौनक को उठाया वह दर्द से कढ़ाह रहा था. कॉलेज कर्मी मुकेश यादव एवं शिक्षक मानिक चन्द्र रविदास ने एम्बुलेंस से सीएचसी बरारी लाया. डाक्टर प्रियंका कुमारी, सहायक विनोद राम ने छात्र रौनक के हाथ का एक्सरे करा कर प्राथमिक उपचार किया. डाक्टर ने बताया कि हाथ की कलाई के उपर बीच में दोनो हडडी में फैक्चर है. मरीज को सदर अस्पताल रेफर किया. बीईओ माधवेन्द्र कुमार, लेखापाल संतोष कुमार पासवान एवं उत्क्रमीत उमावि गुंजरा बिसनपुर के प्रधानाध्यापक शंकर दास अस्पताल पहुंचकर बच्चे का हाल जाना. बीईओ ने बच्चे का पूरा उपचार विभाग की ओर से कराने का निदेश दिया. वहीं छात्र के पिता मजदूरी करने चेन्नई गये है. माता ने बच्चो की हालत देख शिक्षा विभाग पर सार दोष मढ़ दिया. कहा व्यवस्था नही हो तो बच्चो को नही बुलाना चाहिये. मरीज छात्र रौनक की माँ एवं विद्यालय के हेडमास्टर छात्र को लेकर सदर अस्पताल गये. कई अविभावको ने अव्यवस्था पर सवाल खड़े किये .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है