– नये पाठ्यक्रम से कराया गया विद्याथियों को अवगत कटिहार शहर के केबी झा कॉलेज में शनिवार को प्राचार्य डॉ. संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में 2025-2029 सत्र के नए छात्र-छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सभी बच्चों को सीबीसी एस पाठ्यक्रम की जानकारी दी गयी. हिंदी विभाग के सहायक डॉ जितेश कुमार ने सभी बच्चों को नए पाठ्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी. जिसमें सभी छह विषयों को बताया. भूगोल विभाग के अध्यक्ष डॉ सुरेन्द्र कुमार ने भी बच्चों को पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी दी. उन्होंने बच्चों से प्रतिदिन महाविद्यालय आने का आग्रह किया. प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं से कहा कि विद्यार्थी महाविद्यालय की अमूल्य निधि हैं. विद्याथियों से महाविद्यालय का कोना- कोना सुवासित है. महाविद्यालय आकर अपने शिक्षकों से ज्ञान का उपार्जन करना ही आपका ध्येय होना चाहिए. कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक अब्दुल मन्नान, डॉ सुभाष कुमार, डॉ. संजीता कुमारी, डॉ. हरिचंदन मंडल, डॉ विकास कुमार लाल, शिक्षकेतर वर्ग से श्रीधर ठाकुर, शशि कपूर, आशीष आनंद, वासिफ हुसैन समेत अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है