Railways News: रेलवे ने गर्मियों के मौसम में यात्रियों के अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए कटिहार से अमृतसर व हुबली जंक्शन के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, जबकि कटिहार रेल मंडल के फारबिसगंज से उदयपुर के लिए समर स्पेशल ट्रेन परिचालित होगी. उक्त बात की जानकारी कटिहार रेल मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने दी. उन्होंने बताया कि रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर मुख्यालय के निर्देश पर समर स्पेशल ट्रेन का परिचालन होना है.
यह ट्रेन कुल छह फेरे लगायेगी
ट्रेन नंबर 05736 21 मई से 25 जून तक प्रत्येक बुधवार 10:00 बजे को खुलेगी. इस ट्रेन में 15 कोच लगाये जायेंगे. यह ट्रेन कुल छह फेरे लगायेगी. ट्रेन नंबर 05735 अमृतसर से कटिहार के लिए 23 मई से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार परिचालित होगी. यह ट्रेन कुल छह फेरे लगायेगी. यह ट्रेन 13:25 बजे अमृतसर से खुलेगी जो कटिहार 23.45 बजे पहुंचेगी. कटिहार से हुबली के लिए ट्रेन नंबर 07326 कटिहार से नौ से 30 अप्रैल तक चलेगी.
कटिहार से प्रत्येक शनिवार को खुलेगी यह ट्रेनें
यह ट्रेन कटिहार से 14:30 बजे प्रत्येक शनिवार को खुलेगी जो 10.50 बजे हुबली पहुंचेगी, जबकि ट्रेन नंबर 07325 हुबली से 12 अप्रैल से 03 मई तक कटिहार के लिए खुलेगी. यह ट्रेन हुबली से प्रत्येक बुधवार 15.15 बजे खुलकर 13:00 बजे कटिहार पहुंचेगी. इसके अलावा फारबिसगंज से उदयपुर के लिए 10 अप्रैल से एक मई तक प्रत्येक गुरुवार 9:00 बजे ट्रेन खुलेगी जो 12:40 बजे उदयपुर पहुंचेगी. जबकि ट्रेन नंबर 09623 प्रत्येक मंगलवार 14:05 बजे उदयपुर से खुलेगी जो फारबिसगंज 5.30 बजे पहुंचेगी.
Also Read: Bihar Crime: गोपालगंज में दिव्यांग कारोबारी की गला रेतकर हत्या, फॉरेंसिंक टीम ने की जांच