नगर पंचायत में नहीं हो रही सफाई, गंदगी का अंबार – पीएफ की राशि के गबन को लेकर सफाई कर्मी हैं हड़ताल पर बरारी बारिश के मौसम में नगर पंचायत के सफाई कर्मी की दस दिनों से हड़ताल पर रहने के कारण पूरा नगर पंचायत में गंदगी का अंबार लग गया है. चौक चौराहा एवं बाजार की सड़कों पर गंदगी से लोगों का आवागमन काफी परेशानी भरा हो गया है. काढ़ागोला स्टेशन बाजार, बरारी हाट बाजार, बरारी बस्ती, नक्षत्र मालाकार रोड, चौधरी मोहल्ला सहित नपं में इन दिनों गंदगी से पूरा इलाका बारिश में कीचड़ मय हो गया है. लोगों का पैदल चलना मुश्किल है. सफाई कर्मचारी ने बताया कि जब से नपं में पदस्थापित हुआ. तभी से वेतन में से पीएफ के नाम पर राशि की कटौती हुई है. लेकिन जब भी नपं के कार्यपालक एवं लेखापाल से बात की जाती है तो गुमराह किया जाता है. कहा जाता है कोई लेखा जोखा नहीं है. जबकि राशि बराबर काटी गई है. उपमुख्य पार्षद अमन कुमार ने बताया कि पीएफ की राशि सभी सफाई कर्मी का अधिकार है. उसे मिलना हीं चाहिए. नपं कार्यपालक अधिकारी ने कहा कि कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है