कटिहार
राजकीय पॉलिटेक्निक, कटिहार में 1 जुलाई 2025 से 5 जुलाई 2025 तक डिप्लोमा एसबीटीई सैद्धांतिक 2025 (सम सेमेस्टर) सप्लीमेंट्री परीक्षा का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया. परीक्षा केंद्र पर कुल 19 पॉलिटेक्निक कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई. प्रथम पाली प्रातः 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक एवं द्वितीय पाली: अपराह्न 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक 5 जुलाई को कुल 1784 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में सम्मिलित होकर परीक्षा केंद्र की व्यवस्था और अनुशासन की सराहना की प्राचार्य डॉ रवि कुमार के नेतृत्व एवं परीक्षा नियंत्रक इंजीनियर अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन में परीक्षा को शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित और सफलतापूर्वक संपन्न किया. परीक्षा संचालन में परीक्षा नियंत्रक सहायक इंजीनियर मनीष मानव, इंजीनियर बिजेंद्र कुमार, इंजीनियर सुमंत तथा अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा. जिनकी मेहनत और समर्पण से परीक्षा केंद्र पर कोई भी व्यवधान नहीं उत्पन्न हुआ. राजकीय पॉलिटेक्निक, कटिहार द्वारा इस प्रकार की पारदर्शी और अनुशासित परीक्षा आयोजन की परंपरा आगे भी जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई गई है. प्राचार्य डॉ रवि कुमार ने बताया कि 1 जुलाई से 9 जुलाई तक सैद्धांतिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. अब तक 7247 छात्र छात्राओं ने परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है