25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घटना में शामिल असामाजिक तत्वों के विरुद्ध होगी कार्रवाई: आयुक्त

घटना में शामिल असामाजिक तत्वों के विरुद्ध होगी कार्रवाई: आयुक्त

दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों के साथ प्रमंडलीय आयुक्त ने की बातचीत कटिहार मुहर्रम के दौरान शहर में भड़की हिंसा के बाद स्थिति अभी भी तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है. सोमवार को प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने कटिहार पहुंचकर पूरी स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने न केवल अधिकारियों के साथ पूरी स्थिति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया. बल्कि दोनों पक्षों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील की. समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में सोमवार को आयोजित शांति समिति की बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त ने लोगों को भरोसा दिलाया कि शांति व्यवस्था को भंग करने वाले को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जायेगा. बैठक की शुरुआत में उन्होंने दोनों पक्षों से बातचीत की. दोनों पक्षों ने अपनी अपनी बातों को अधिकारियों के समक्ष रखा. दोनों पक्षों की ओर से शांति व्यवस्था बनाये रखने में पूरा सहयोग देने का भरोसा भी दिया गया. दोनों पक्षों की ओर से यह भी कहा गया है कि घटना के जिम्मेदार जो भी लोग है. उनके विरुद्ध हरहाल में कार्रवाई हो. साथ ही यह भी कहा गया है कि इस घटना में निर्दोष नहीं फंसे तथा दोषी को हर हाल में सजा मिले. इसका पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए. प्रमंडलीय आयुक्त ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि जिला प्रशासन हर स्थिति पर नजर बनाये हुए है. जांच टीम गठित कर दी गयी है. जांच टीम हर पहलू की जांच करेगी. साथ ही सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालेगी. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर असामाजिक व शरारती तत्वों की पहचान की जायेगी तथा उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि कटिहार हमेशा से ही आपसी सौहार्द एवं भाईचारे का संदेश देती रही है. यहां के लोग हर पर्व त्यौहार में एक दूसरे से मिलजुल कर खुशियां बांटते है. कुछ असामाजिक तत्वों की वजह से इस तरह की घटना हो जाती है. इसलिए सभी लोगों को संयम से काम लेना चाहिए एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन को सहयोग करना चाहिए. बैठक में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, महापौर उषा देवी अग्रवाल, डिप्टी मेयर मंजूर खान, जदयू जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश राय सहित दोनों पक्षों की ओर से कई प्रमुख लोग शामिल थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel