28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जदयू की बैठक में मुख्यमंत्री के कार्यों को घर-घर पहुंचाने पर जोर

जदयू की बैठक में मुख्यमंत्री के कार्यों को घर-घर पहुंचाने पर जोर

कटिहार जिला जदयू की बैठक जिला अतिथि गृह में आयोजित शनिवार को हुई. प्रदेश द्वारा मनोनित बीएलए टू प्रभारी मनोज कुमार, जिला संगठन प्रभारी चंदन पटेल, सभी विधानसभा प्रभारी, सभी बीएलए वन एवं बीएलए टू, सभी प्रखंड अध्यक्ष मुख्य रूप से उपस्थित रहे. अध्यक्षता जदयू जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश राय ने की. कई एजेंडा पर चर्चा करते हुए जन-जन तक पहुंचने पर जोर दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पेंशनधारियों का पेंशन 400 से प्रति माह बढाकर 1100 किया जाना, जीविका दीदी की मानदेय दो गुना बढ़ाना, हर घरेलू उपभोक्ता को 125 यूनिट बिजली मुफ्त देना, मतदाता पुनरीक्षण कार्य में बीएलओ को सहयोग करना, बीएलए टू हर बूथ पर सशक्त पार्टी पदाधिकारी को बनाने ताकि बूथ जीतो चुनाव जीतो का नारा बुलंद करने पर जोर दिया. जिला अध्यक्ष सूरज राय ने सरकार हर योजना को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की जो भी योजना चलाई जा रही है और हाल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जो योजना लाभ दिया है. उनका जोर-शोर से प्रचार प्रसार करें. लोगों को बताने का काम करें. दुलालचंद गोस्वामी, महिला अध्यक्ष प्रीतम देवी कुशवाहा, संजीव श्रीवास्तव, मुकेश सिंह, निरंजन पोद्दार, आशीष बलिदानी, संजय सिंह, विवेक पटेल, विजय दास, बलराम पोद्दार, अभिषेक कुशवाहा, राजाराम कुशवाहा, उदय सिंह, शिव प्रकाश गाड़ोदिया, रवि महावर, गुण सागर पासवान, शंभू सुमन, मुकेश उरांव, राजीव पूर्वे, अमित साह, ममता देवी, रमेश महतो, मनोज शाह, प्रमोद राय, सुनील कुमार, इम्तियाज हैदर, प्रमोद राय आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel