25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबने से किशोर की मौत

स्नान के दौरान गहरे पानी में डूबने से किशोर की मौत

कटिहार

जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के साहेबनगर पंचायत के मलकाईन घाट के कोसी नदी घाट पुल के पास स्नान करने के दौरान बुधवार को एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. मृतक किशोर आजाद (17) पिता नईम मनसाही हाट का निवासी था. वह इकलौता पुत्र था. घटना की सूचना के बाद स्थानीय ग्रामीण एवं मनसाही पुलिस प्रशासन के साथ-साथ गोताखोर की मदद से डूबे हुए किशोर की खोजबीन शुरू की. देर शाम को गोताखोर की मदद से शव को नदी से खोज कर निकल गया. पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेजा गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आजाद अपने दो दोस्तों के साथ मलकाईन घाट कोसी नदी पुल के पास स्नान करने के लिए गया हुआ था. स्नान करने के दौरान ही आजाद का पैर फिसलने के कारण गहरे पानी में चला गया. इसके बाद दोस्तों ने आसपास के लोगों को सूचना देते हुए मदद की गुहार लगाई मगर जब तक उन्हें पानी में खोजा जाता तब तक डूबने से उसकी मौत हो चुकी थी. आजाद अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था. स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधानों के अनुसार आवश्यक मुआवजा देने की मांग की है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel