कटिहार घर के आंगन में काम कर रही 13 वर्षीय किशोरी प्रीति कुमारी को सोमवार की सुबह एक सांप ने डस लिया. परिवार वालों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद प्रीति की हालत खतरे से बाहर है. प्रीति के भाई धर्मानंद ने बताया कि सोमवार के सुबह प्रीति घर के आंगन में ही कुछ काम कर रही थी. तभी अचानक से आंगन में एक सांप निकल कर आया और उनके हाथ में डस लिया. भाई धर्मानंद ने बताया कि बिना समय गंवाये हुए उन्हें तुरंत सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के बाद अब वह खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है