कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र में दर्ज एक पुराने चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान रोहित कुमार के रूप में हुई है. जो नगर थाना क्षेत्र, कटिहार का निवासी है. थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी के इस मामले में रोहित कुमार नामक युवक की संलिप्तता पहले से ही संदिग्ध थी. लगातार निगरानी के बाद उसे पकड़ने में कोढ़ा पुलिस को सफलता मिली है. कोढ़ा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी के मामलों पर अंकुश लगाने की उम्मीद जताई जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. आगे की जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है