24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो दिन से लापता मजदूर का शव खेत में मिला, हत्या की आशंका

दो दिन से लापता मजदूर का शव खेत में मिला, हत्या की आशंका

कटिहार रौतारा थाना क्षेत्र के बहरखाल गांव में शनिवार सुबह एक लापता मजदूर का शव संदिग्ध हालत में धान के खेत से बरामद हुआ. घटना की सूचना मिलते ही रौतारा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. प्राणपुर निवासी 37 वर्षीय छत्तीस ऋषि जो वर्तमान में अपने ससुराल बहरखाल में रहकर मेहनत-मजदूरी करता था. मृतक के पिता के अनुसार छत्तीस ऋषि दो दिन पूर्व गांव के ही बिट्टू यादव के कहने पर उनके खेत में खाद डालने गया था. लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा. काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला. शनिवार सुबह गांव की कुछ महिलाएं शौच के लिए खेत की ओर गई थीं. जहां उन्होंने शव को देखा और गांववालों को सूचना दी. मौके पर पहुंचे लोगों ने शव की पहचान की और परिजनों को सूचित किया. मृतक की सास सीता देवी ने भी बताया कि 30 जुलाई को उनके दामाद को बिट्टू यादव अपने खेत में ले गए थे. लेकिन बाद में उन्होंने बताया कि वह काम खत्म कर मजदूरी लेकर चला गया था. परिजनों ने काफी प्रयास किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. शव मिलने की खबर के बाद गांव में सनसनी फैल गयी. मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक के पिता मिथिलेश ऋषि ने इसे हत्या का मामला बताया है. आरोप लगाया है कि उनके पुत्र की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया गया. प्रथम दृष्टि में मामला अत्यधिक शराब पीने का प्रतीत हो रहा है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. उन्होंने यह भी बताया कि अब तक परिजनों की ओर से हत्या को लेकर कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन के आधार पर पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी. सोनू कुमार, रौतारा थाना अध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel