कोढ़ा. प्रखंड के कोलासी थाना क्षेत्र के कोलासी गांव निवासी लखन बेसरा (51) का शव रविवार सुबह कारी कोसी नदी से बरामद किया गया. लखन बेसरा बुधवार सुबह आठ बजे नदी में स्नान करने गये थे. जिसके बाद से वे लापता थे. परिजनों द्वारा सूचना पर पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने लगातार तीन दिनों तक सघन तलाशी अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली थी. रविवार सुबह ग्रामीणों ने नदी किनारे एक शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने शव की पहचान लखन बेसरा के रूप में की और पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों के अनुसार, लखन बेसरा का कपड़ा गुरुवार को नदी किनारे मिला था. जिससे अंदेशा था कि वे नदी में डूब गए होंगे. कोलासी थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी. पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. मृतक की पत्नी ताला मोय मुर्मू ने पति के लापता होने की पुष्टि करते हुए कोलासी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने किसी भी संभावित अनहोनी की आशंका जताई थी. पुलिस भी इस मामले को संदिग्ध मानते हुए हर एंगल से जांच में जुट गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है