कटिहार राज्य के 14 करोड़ लोगों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिन रात मेहनत कर रहे हैं. उनका सिर्फ बिहार की प्रगति व बिहार का विकास करना ही एकमात्र लक्ष्य है. उक्त बातें जदयू जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश राय ने कही. जिलाध्यक्ष ने कहा की मुख्यमंत्री ने 125 यूनिट तक बिना शुल्क के बिजली, साल 2025 से 2030 तक एक करोड़ युवाओं को नौकरी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को 400 से बढ़ाकर 1100 रुपए व हर पंचायत में मुख्यमंत्री कन्या मंडप विवाह योजना का निर्माण ऐतिहासिक है. मुख्यमंत्री ने एक अगस्त 2025 से 125 यूनिट तक निःशुल्क बिजली देने का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया है. वह सिर्फ घोषणा नहीं, बल्कि जन-आस्था और सेवा की प्रतीक है. जो गांव आज रोशन हैं, वो कभी अंधेरे में डूबा रहा करता था. जब बिहार-झारखंड एक था. तब गांवों तक बिजली पहुंचने की कोई कल्पना तक नहीं करता था. आज वही बिहार शहरी क्षेत्रों में औसतन 23.6 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 21-22 घंटे बिजली दे रहा है. जिलाध्यक्ष ने कहा की बिहार सरकार की उपलब्धियां सिर्फ बिजली तक सीमित नहीं हैं. मुख्यमंत्री ने आगामी पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार देने का संकल्प लिया है. सात निश्चय योजना के तहत अब तक 10 लाख से अधिक सरकारी नौकरियों और 39 लाख रोजगार का सृजन किया जा चुका है. बेटियों के लिए मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, गरीबों के लिए मुफ्त सोलर पैनल, युवाओं के लिए एक करोड़ रोजगार और हर घर को रोशनी, ये सब मिलकर नीतीश कुमार के सुशासन की परिभाषा गढ़ते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है