– विधि व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड में जिला प्रशासन कटिहार विकास भवन के सभागार में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा व पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में श्रावणी मेला को लेकर सभी पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में शामिल सभी थानाध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों के द्वारा बारी- बारी से अपने-अपने क्षेत्रों के अंतर्गत छोटे, बड़े सभी प्रकार के मंदिरों, गंगा नदी के घाटों की बेरिकेडिंग, शुद्ध पेयजल की उपलब्धता, चेंजिंग रूम की व्यवस्था आदि पर डीएम को अवगत कराया गया. डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी मनिहारी को निर्देशित किया कि मनिहारी गंगा नदी के घाट पर विशेष रूप से बैरिकेडिंग, लाइटिंग की व्यवस्था, कावंरिया पथ पर श्रद्धालुओं के लिए बेहतर सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करें. श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठायें. शुद्ध पेयजल, शौचालयों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिला में शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में श्रावणी सोमवारी मेला को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सभी प्रकार की तैयारियां को लेकर दिशा निर्देश दिया गया है. जिसमें जिला प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था संधारण को लेकर एहतिहातन सभी आवश्यक कदम उठाए जायेंगे. जिनको लेकर सूचनातंत्र को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया जाय. ताकि किसी भी प्रकार का अफवाह का खंडन तुरंत किया जा सके. साथ ही अनुमंडल एवं जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने का आदेश दिया गया, जो पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखेगी. किसी भी स्थिति से निपटने को लेकर तेज-तर्रार अधिकारियों के अलावा क्विक रिस्पांस टीम पूरी तरह से तैयार रहेंगे. पूरे महीने भर चलने वाली यह श्रावणी मेला को लेकर लगातार प्रतिनियुक्ति पुलिस बल गश्ती करते रहेंगे और कार्यक्रम स्थल यथा गंगा नदी घाट पर पहुंचाने के लिए सुगम रास्ता, मंदिर जाने वाली रास्ता, कावंरिया के लिए सुगम रास्ता का रूटचार्ट इत्यादि पर संबंधित पदाधिकारी को सुदृढ़ रूप से कार्य करने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष शांति व्यवस्था बनाये रखेंगे: एसपी डीएम ने सोशल मीडिया में अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए उपस्थित पदाधिकारियों से कहा कि जिला साइबर सेल एवं सोशल मीडिया टीम पूरी तत्परता से सोशल मीडिया के सभी पोस्ट पर नजर बनाये रखें. साथ ही आदेश दिया गया यदि किसी भी व्यक्तियों के द्वारा किसी प्रकार के आपत्तिजनक पोस्ट या अफवाह फैलाकर विधि-व्यवस्था खराब करने का प्रयास किया जाता है तो वैसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने जिले के सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी भड़काऊ अथवा आपत्तिजनक पोस्ट को फॉरवर्ड करने से बचें और प्रशासन को इसकी जानकारी तुरंत दें. ताकि वैसे आपत्तिजनक पोस्ट या अफवाह पर अंकुश लगाया जा सके. नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया कि श्रावण मास के दौरान शहर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाय. ताकि किसी भी प्रकार की गंदगी शहर में न रहे. एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को आदेश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी तरह से सजग एवं सतर्क रहेंगे तथा सभी अपने क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय लोगों से बातचीत करके शांति स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष संबंधित पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर सेवा समिति के साथ बैठक करके हर प्रकार की सहायता प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है