22.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अस्पताल में भर्ती युवक को इंजेक्शन देते हालत बिगड़ी, मौत

अस्पताल में भर्ती युवक को इंजेक्शन देते हालत बिगड़ी, मौत

– परिजनों से इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए सदर अस्पताल में जमकर किया हंगामा कटिहार सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में 40 वर्षीय युवक दीपक कुमार झा की मौत शुक्रवार की सुबह हो गयी. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. आजमनगर बकछल्ला निवासी दीपक कुमार झा को उल्टी व पेट खराब होने की शिकायत पर परिवार वालों ने उन्हें सुबह लगभग 9:00 बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. मृतक दीपक की मां अंजू देवी, जीजा ब्रह्मदेव ठाकुर ने आरोप लगाया कि सदर अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर डॉक्टर की दवा लिखे जाने के बाद अस्पताल के कर्मी के द्वारा एक इंजेक्शन दी गयी. जिनके बाद दीपक की हालत बिगड़ी और उनकी मौत हो गयी. मृतक दीपक के जीजा ब्रह्मदेव ठाकुर ने बताया कि उनके साले दीपक का घर में तबीयत खराब हुआ था. जहां उन्हें कई बार उल्टी और पेट खराब होने से कई बार शौच हुआ था. घर के बगल के ही निवासी डॉक्टर से उनका इलाज कराया गया था. जहां रात में उन्हें चार बोतल पानी भी घर पर ही चढ़ायी गयी थी. हालत में ज्यादा सुधार नहीं होने पर शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां अस्पताल में भी एक बोतल पानी चढ़ाया गया. उनके बाद उन्हें एक इंजेक्शन दी गयी. जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ी और उनकी मौत हो गयी. परिवार वालों ने सीधे तौर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सही इलाज नहीं होने के कारण ही दीपक की जान गयी है. हालांकि काफी देर तक परिवार वाले हंगामा करते हुए समझाने बुझाने के बाद शव को लेकर घर को चले गये. हालांकि इस मामले को लेकर परिवार वालों ने कोई भी लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है. कहते हैं चिकित्सक ड्यूटी पर रहे डॉ विपिन कुमार ने कहा कि मरीज के इलाज में किसी तरह की कोई लापवाही नहीं बरती गयी है. उन्होंने कहा कि मरीज को नस से जुड़ी समस्या थी. जिसका इलाज भी किया गया. लेकिन उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel