कटिहार बिहार राज्य विद्यालय रसोईया संघ एटक के बैनर तले बुधवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. रसोईया राजेंद्र स्टेडियम से रैली निकालकर सम्हारणालय पहुंची. जहां मांग किया की मध्याहन भोजन कर्मियों को स्कूल की चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का दर्जा देने, मध्याहन भोजन कर्मियों का न्यूनतम 21000 रूपये प्रति माह वेतनमान देने, कर्मियों को नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र निर्गत करने तथा साल में बारह महीने भुगतान किया जाय आदि मांगे शामिल रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है