24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीलर को मार्जिन मनी नहीं मिलने से परेशान

डीलर को मार्जिन मनी नहीं मिलने से परेशान

बलिया बेलौन बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के जनवितरण प्रणाली के डीलरों को जनवरी 2025 से अभी तक उनके कमीशन की राशि मार्जिन मनी नहीं मिलने से आर्थिक तंगी से गुजर रहे है. डीलरों को घर परिवार चलाना कठिन हो गया है. जनवितरण संघ के अनुमंडल सचिव फरमान ने बताया की जनवितरण प्रणाली के डीलरों द्वारा प्रत्येक महीना गरीबी रेखा के परिवारों को जिन के पास राशनकार्ड उपलब्ध है. पोस मशीन के द्वारा सत्यापित के बाद नियमित रूप से इमानदारी पूर्वक खाद्यान्न का वितरण कर रहे है. मार्जिन मनी से घर परिवार चलाता है. ऐसे में आठ माह से मार्जिन मनी नहीं मिलने से डीलर आर्थिक तंगी से गुजर रहे है. मार्जिन मनी के अभाव में बीमार का इलाज नहीं करा पा रहे हैं. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है. दुकान का बिजली बिल, मजदूरी बकाया है. विभाग से शीघ्र सभी महिनों का मार्जिन मनी भुगतान करने का आग्रह करते हुए कहा की इस महीने तक मार्जिन मनी नहीं मिलती है तो डीलरों द्वारा आन्दोलन करने को विवश होंगे. इस संबंध में कदवा एमओ अरविंद कुमार से पूछने पर बताया की मार्जिन मनी भुगतान की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. शीघ्र ही सभी डिलरो के बैंक खाता में मार्जिन मनी ट्रांसफर होने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel