प्राणपुर पंचायतों में मनरेगा योजना से खेल मैदान का रंग रोगन व किये गये कार्यों का जायजा प्रमुख एवं कार्यक्रम पदाधिकारी ने लिया. प्रमुख अमित साह व कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि मनरेगा योजना अंतर्गत खेल मैदान का रंग रोगन किया जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुरे बिहार में एक साथ उद्घाटन करेंगे. शनिवार को राज्य संपोषित उच्च विद्यालय प्राणपुर के प्रांगण में रंग रोगन का जायजा लिया. मौके पर पीटीए योगेन्द्र यादव, उप मुखिया वसीम अकरम, समाजसेवी चक्रधारी मंडल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है