कोढ़ा नगर पंचायत कोढ़ा के वार्ड चार स्थित गेड़ाबाड़ी बस्ती के सरस्वती मंदिर आंगनबाड़ी केंद्र पर मुख्यमंत्री पेंशन योजना की पहली बढ़ी हुई किश्त के वितरण के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में क्षेत्र के लाभार्थियों में खासा उत्साह देखी गई. विधायक कविता पासवान के प्रतिनिधि गौरव पासवान, वार्ड 4 के वार्ड पार्षद अमित कुमार, बीएलओ मेघनाथ रजक, प्राथमिक विद्यालय गेड़ाबाड़ी बस्ती के प्रधानाध्यापक मनोज चौधरी, सेविका रेणु कुमारी राय की उपस्थिति रही. सभी अतिथियों ने योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सरकार द्वारा वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजन को दी जा रही सहायता की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है