कटिहार पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश सह निरीक्षी न्यायाधीश न्यायमूर्ति पूर्णेन्दु सिंह ने शनिवार को व्यवहार न्यायालय का निरीक्षण किया. इसी क्रम में न्यायमूर्ति श्री सिंह ने लॉयर्स हाल कैंटीन तथा ई कोर्ट सर्विस से जुड़े भवन का उद्घाटन किया. न्यायमूर्ति ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन का भी उद्घाटन किया. बाद में न्यायमूर्ति ने न्यायालय परिसर में पौधारोपण भी किया. लॉयर्स हाल के उद्घाटन पर उन्होंने कहा कि हाल के उद्घाटन से अधिवक्ताओं को बैठने का एक नया जगह प्राप्त हुआ है. निरीक्षण के क्रम में न्यायाधीश ने न्यायालय कभी निरीक्षण का भी किया. इस मौके पर पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति खातिम रजा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश हेमंत कुमार त्रिपाठी सहित कई अन्य न्यायिक पदाधिकारी एवं अधिवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महानंद यादव सचिव विजय कुमार झा संयुक्त सचिव रूपेश कुमार मनोज कुमार ठाकुर, रवि रंजन सिंह, कार्यकारिणी समिति के नवनिर्वाचित सदस्य एवं सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है