प्रतिनिधि, कटिहारकेंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल कराने के आरोप में वीक्षक और अभ्यर्थी को तैनात मजिस्ट्रेट के निर्देश पर नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय चयन परिषद सिपाही भर्ती परीक्षा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय वर्मा नगर रिफ्यूजी कॉलोनी में परीक्षा केंद्र बनाया गया था. उक्त परीक्षा केंद में वीक्षक महिला अभ्यर्थी को दिये प्रश्न के जवाब में उत्तर बताकर उनका सहयोग कर रहे थे. परीक्षा लाइव चल रही थी. इसकी जानकारी दंडाधिकारी को हुई कि वीक्षक अभ्यर्थी को प्रश्न का उत्तर लिखवा रहे हैं. इसकी जानकारी होते ही मौजूद दंडाधिकारी ने वीक्षक एवं अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में तैनात पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से पकड़ लिया तथा उसे नगर थाना लाया गया. तत्पश्चात दंडाधिकारी की शिकायत पर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. उत्क्रमित मध्य विद्यालय में नकल कराते वीक्षक और अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में तैनात दंडाधिकारी की शिकायत पर पकड़ा गया है. दंडाधिकारी की ओर से प्राप्त आवेदन के आधार पर कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई करेगी. सुमन कुमार सिंह, नगर थाना अध्यक्ष
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है