मनिहारी मनिहारी प्रखंड के मनोहरपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाणीपुर में चहारदिवारी निर्माण कार्य पूर्ण हुआ. विधायक के अनुशंसा पर निर्माण हुआ. मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने उदघाटन किया. स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक को धन्यवाद दिया. ग्रामीणों ने कहा कि विद्यालय चहारदीवारी निर्माण काफी जरूरी था. विधायक से इसकी मांग की गयी थी. मनिहारी विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विकास हो रहा है. उन्होंने कहा कि सभी अभिभावक अपने-अपने बच्चों को स्कूल भेजे. शिक्षा बहुत जरूरी है. मौके पर युवा कांग्रेसी चिन्मय अतीत सिंह, अनुमंडल अनुश्रवण समिति सदस्थ गोपाल कृष्ण यादव, बौलिया मुखिया जर्जिस आलम, पूर्व उपमुखिया रफीक, रजी इमाम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है