अमदाबाद प्रखंड के बैरिया पंचायत में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कॉमन रूम व ताजे के घर से कर्बला तक सड़क निर्माण कार्य का शनिवार को मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. विधायक ने बताया कि 14 लाख 99 हजार 200 की लागत राशि से कॉमन रूम का निर्माण कार्य किया जाना है. उन्होंने बताया कि ताजे के घर से कर्बला तक में 9 लाख 99 हजार 500 की लागत राशि से पीसीसी सड़क निर्माण कार्य किया जाना है. सड़क का निर्माण हो जाने से अब ग्रामीणों को आवागमन करने में काफी सहूलियत होगी. इस मौके पर अब्दुल मन्नान, गोपाल कृष्ण यादव, राजीक परवाना, मिन्हाज आलम, जावेद अख्तर सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है