26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मांग पूरी होने पर रात्रि प्रहरी ने मनायी खुशी

मांग पूरी होने पर रात्रि प्रहरी ने मनायी खुशी

कोढ़ा जिला रात्रि प्रहरी संघ के अध्यक्ष फिरोज खान के नेतृत्व में संघ के सदस्यों ने मांग पूरी होने पर अबीर-गुलाल लगाकर मिठाइयां बांटकर खुशी मनायी. संघ के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि रात्रि प्रहरियों का जीवन कठिनाइयों से भरा है. लेकिन सरकार की हालिया पहल एक छोटी सी लेकिन महत्वपूर्ण राहत लेकर आयी है. उन्होंने मांग की कि रात्रि प्रहरियों को सीएमएफएस के माध्यम से नियमित भुगतान मिले. वह भी ऑनलाइन प्रणाली से, ताकि पारदर्शिता बनी रहे. साथ ही उन्होंने न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित करने और इनकी नौकरी को स्थायी करने की आवश्यकता पर बल दिया. संघ ने उन सभी विधायकों का भी आभार जताया जिन्होंने सड़क से लेकर विधानसभा तक रात्रि प्रहरियों के हक की आवाज बुलंद की. विधायक डॉ संदीप सौरभ, अख्तरूल इस्लाम साहीन, महानंदा का नाम लेते हुए कहा कि इनका सहयोग रात्रि प्रहरियों को कभी नहीं भूलेगा. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष फिरोज खान, प्रखंड अध्यक्ष रोहित पासवान, गोरी शंकर राम, आशिक, प्रदीप पासवान, प्रभात सिंह, सुमित कुमार, सोनू रजक, सज्जाद बैठा, छोटू, गुडु पासवान, नितिन यादव, रंजीत कुमार, रफिकुल आलम, रत्न यादव, अखिलेश सिंह, जाहिर, अरुण कुमार, गोपाल मंडल समेत कई सदस्य उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel