कटिहार. भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय की अध्यक्षता में कटिहार जिला अतिथि गृह में मतदाता पुनरिक्षण को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गयी. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष सह विधान पार्षद प्रमोद चंद्रवंशी शामिल हुए. प्रमोद चंद्रवंशी ने कहा कि बिहार मतदाता पुनरीक्षण प्रक्रिया में 99.8 प्रतिशत मतदाता कवर हो चुके हैं. एसआईआर को लेकर महागठबंधन के द्वारा बोए झूठ के पेड़ को बिहार की जागरूक जनता ने जड़ से उखाड़ कर फेंक दिया, मतदाताओं की जीत हुई. विपक्ष के फैलाए भ्रमजाल की हार हुई. एसआईआर अभियान उच्चतम न्यायालय की निगरानी में पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ चलाया जा रहा है. चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि हर पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जायेगा और कोई भी वास्तविक मतदाता छूटेगा नहीं. प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि पूरा देश इस बात को जानता है कि एसआईआर अभियान उच्चतम न्यायालय की निगरानी में चल रहा है, विपक्ष को उस पर भी भरोसा नहीं है, वे सिर्फ राजनीति करना चाहते हैं और मतदाता इस बात को अच्छे से समझ रहे हैं. इस अवसर पर क्षेत्रीय प्रभारी नरेश साह, महापौर उषा देवी अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, पूर्व विधायक विभाष चंद्र चौधरी, जिला महामंत्री रामनाथ पांडे, गोविंद अधिकारी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है