24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

थम नहीं रही गंगा व कोसी के जलस्तर में वृद्वि की रफ्तार

थम नहीं रही गंगा व कोसी के जलस्तर में वृद्वि की रफ्तार

कुरसेला नदियों के जलस्तर में वृद्धि की रफ्तार लगातार जारी है. बाढ के फैलाव के साथ जनमानस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. सड़क के बाढ़ में डूबने से आवागमन की कठिनाई उत्पन्न बनी हुई है. निचले भूभाग के अधिकांश गांव बाढ़ से घिर चुका है. तटीय क्षेत्र के गांव खेरिया, पत्थल टोला, बाघमारा, पचखुटी, तीनघरिया, बसुहार, मजदिया, कमलाकान्ही, गुमटी टोला, शेरमारी, चांयटोला गांव के लोगों को बाढ़ फैलाव के बीच परेशानियों से दो चार होना पड़ रहा है. गंगा व कोसी नदियों में उफान की स्थिति यथावत बनी है. नदियों में बने उफान से बाढ़ के फैलाव में कमी नहीं आ पा रही है. जानकारी अनुसार कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला में खतरा निशान को पार कर उच्चतम बाढ़ निशान की ओर बढ़ता जा रहा है. नेपाल के जलग्रहण क्षेत्र में बारिश के अधिक होने से कोसी नदी के उफान को बढ़ाने में सहायक बना हुआ है. इसी तरह गंगा नदी के सैलाव में कमी नहीं आयी है. कुरसेला प्रखंड क्षेत्र का भूभाग गंगा कोसी नदियों के बाढ़ कटाव से प्रभावित रहा है. अन्य वर्षों की तरह इस साल भी बाढ़ से तबाही होने की आशंका बनी हुयी है. अनुमान है कि एक पखवाड़े के बाद कुरसेला प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ के हालात गम्भीर हो सकते हैं. इस सम्भावना को लेकर क्षेत्र के जनमानस सहमे हुए है. समझा जाता है कि नदियों के जलस्तर में उताड़ चढ़ाव का सिलसिला बना रहेगा. बाढ़ के फैलाव से जनमानस की मुश्किलें बनी रहेगी. जानकारी में बताया गया है कि तटीय और दियारा क्षेत्रो में सैकड़ों एकड़ में लगे परबल की खेती डूब कर बर्बाद हो चुकी है. खेती के बर्बाद होने से किसान मर्माहत है. किसानों को परबल की खेती डूबने से लाखों का आर्थिक रुप से नुकसान पहुंचा है. किसानों ने कहा कि खेती की जमीन के डूबने से आगामी तीन माह तक दूसरी कृषि की सम्भावना क्षीण पड़ गयी है. हरा चारा का आधार बाढ़ में डूबने से पशुपालकों के समक्ष पशु चारा के समस्या बनी हुई है. उधर तटबंध, ग्रामीण सड़कों पर बाढ़ के दबाव बढ़ने का सिलसिला यथावत बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel