बलिया बेलौन प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र के आजमनगर प्रखंड के पिंढाल पंचायत स्थित नौवा टोली गांव में ग्रामीणों की बिजली समस्या का वर्षों पुरानी मांग प्राणपुर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता आफताब कंचन के अथक प्रयास और बिजली विभाग के संबंधित पदाधिकारियों के सहयोग से यह कार्य संभव हो सका. गांव में बिजली खंभे लगाये जाने का कार्य शुरू होते ही स्थानीय लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी. मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे. पहल के लिए आभार प्रकट किया. यहां वर्षों से बिजली नहीं थी. बिजली पोल और ट्रांसफार्मर की कमी के कारण सभी घरों तक बिजली का कनेक्शन नहीं पहुंचा था. इसके लिए विभाग के पदाधिकारी से मिलकर, लोगों की समस्या बता कर बिजली का पोल लगना शुरू हो गया है. शीघ्र ही सभी घरों में बिजली उपलब्ध होने का आश्वासन दिया. आफताब कंचन ने कहा कि वे जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ उठाते रहेंगे. गांव-गांव तक विकास की रोशनी पहुंचाना उनका लक्ष्य है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है