कटिहार जिले के कदवा थाना क्षेत्र के जाजा पंचायत में दो पक्षों को लेकर भड़काऊ वायरल ऑडियो के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित को सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी से गिरफ्तार कर लिया है. जिला के कदवा थानान्तर्गत पंचायत जाजा में दो पक्षों को लेकर भड़काऊ ऑडियो वायरल हुआ है, इसके विरूद्ध कदवा थाना कांड संख्या-179/25 दर्ज कर पुलिस आरोपित को चिन्हित करने में जुट गयी. इसके पश्चात पुलिस कप्तान के निर्देश पर आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर एक टीम गठित की गयी. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित इकबाल पिता अकरम जाजा थाना कदवा निवासी को शहर के सहायक थाना क्षेत्र के मिरचाईबाड़ी से गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है