बलिया बेलौन बलिया बेलौन क्षेत्र के मधाइपुर पंचायत की वार्ड पांच, रिजवानपुर वार्ड 13 को जोड़ने वाली सड़क की हालत जर्जर होने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सांसद, विधायक के खिलाफ नारेबाजी की. ग्रामीणों ने सड़क पर ही धान की रोपनी कर विरोध जताया. मुखिया असरार अहमद ने कहा की बारिश के मौसम में सड़क चलने लायक नहीं रहती है. तीन किलोमीटर लंबी इस सड़क पर गहरे गड्ढे, कीचड़ और जलजमाव के कारण ग्रामीणों का आवागमन बेहद कठिन हो गया है. ग्रामीणों ने रविवार को अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया. कीचड़ भरे सडक में धान की रोपनी कर सांसद, विधायक के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन के दौरान महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हुए. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि आज़ादी के इतने वर्षों बाद भी मूलभूत सुविधाओं से यह क्षेत्र वंचित है. सड़क जैसी बुनियादी आवश्यकता की अनदेखी जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता को दर्शाता है. मुखिया ने कहा कि बारिश में इस सड़क की स्थिति और भी बदतर हो जाती है. स्कूल जाने वाले बच्चों, बीमार मरीजों और आम राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. समाजसेवी सालीम ज़र्राह ने कहा की यह सड़क मधाइपुर, रिजवानपुर पंचायत को जोड़ने वाली एकमात्र सीधी सड़क है. जो सैकड़ों ग्रामीणों की आवाजाही का मुख्य मार्ग है. कई बार पंचायत और प्रखंड स्तर पर शिकायतें दी गयी. हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होता. तब तक उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि शीघ्र इस सड़क की मरम्मत नहीं की गयी तो वे विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने पर भी विचार करेंगे. सड़क की दुर्दशा ने न केवल लोगों के जनजीवन को प्रभावित किया है. बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी रुकावट पैदा कर दी है. असरार अहमद, सालीम ज़र्राह, रंजीत कुमार, तारीफ, शौकत, इफ्तखार, शमीम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है