कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड के बाहरखाल पंचायत के वार्ड संख्या एक में बुधवार की रात लगभग 8 बजे आये तेज चक्रवात ने भारी तबाही मचायी है. तेज हवा और बारिश के कारण एक दर्जन घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गये. महादलित टोला का घर सबसे अधिक चपेट में आया है. जहां के कई परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गये हैं. मोसमात उजला देवी, मोसमात साबरी देवी, अभदेश ऋषि, छेदी मंडल, गंचलाल ऋषि, धर्मेंद्र ऋषि, मरखी ऋषि, छबिलाल ऋषि, कुंदन ऋषि, दिलीप ऋषि सहित दर्जनों ग्रामीणों के घरों को चक्रवात ने पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. लोगों का कहना है कि उनके पास अब न तो रहने की जगह है और न ही खाने-पीने का समुचित साधन बचा है. इस बीच, वार्ड सदस्य रोहित ने नाराजगी जताते हुए बताया कि उन्होंने फोन के माध्यम से पंचायत के मुखिया, जिला परिषद सदस्य एवं सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को घटना की जानकारी दी. लेकिन अब तक कोई भी प्रतिनिधि न देखने नहीं आये, न हाल-चाल पूछा. ग्रामीणों का गुस्सा इस बात को लेकर भी है कि घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद भी प्रशासनिक स्तर पर कोई राहत कार्य शुरू नहीं हुआ है. जिससे पीड़ित परिवारों की परेशानियां लगातार बढ़ती जा रही हैं. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल राहत सामग्री, तिरपाल, खाद्य सामग्री और उचित मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है