आरोपित सुरक्षा गार्ड को परिजनों व लोगों ने पीटा फिर पुलिस के हवाले किया कटिहार शराब पीकर महिला से छेड़खानी करने में सदर अस्पताल में ड्यूटी कर रहे एक सुरक्षा गार्ड को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि इससे पहले सुरक्षा गार्ड की पहले लोगों ने जमकर पिटाई कर दी. फिर उन्हें पुलिस के हवाले किया गया. दरअसल सदर अस्पताल की सुरक्षा में लगे एक सुरक्षा गार्ड पर कई गंभीर आरोप भी लग रहे हैं. अस्पताल में भर्ती मरीज के परिजनों की माने तो सुरक्षा गार्ड शराब के नशे में सदर अस्पताल के मदर चाइल्ड हॉस्पिटल भवन में देर रात सो रही एक महिला के साथ छेड़खानी कर रहा था. जिसे रंगे हाथ कुछ लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद महिला के परिजनों और लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और उन्हें नगर थाना पुलिस को सूचना देकर हवाले कर दिया. इस संदर्भ में सुरक्षा गार्ड के सुपरवाइजर एनके सिंह ने बताया कि यह सूचना मिली है कि एक सुरक्षा गार्ड शराब के नशे में अपनी ड्यूटी कर रहा था. उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया है. महिला के साथ छेड़खानी को लेकर कोई बात सामने नहीं आई है. फिलहाल उक्त सुरक्षा गार्ड को ड्यूटी से हटा दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है