कुरसेला सावन माह में श्रद्धालुओं के गंगा स्नान के सुरक्षा को लेकर सीओ सुश्री अनुपम, थाना अध्यक्ष धर्म प्रकाश ने विभिन्न तटों का बारिकी से अवलोकन किया. प्रशासनिक अधिकारियों ने संगम स्थल गंगा तट व खेरिया घाट का निरीक्षण किया. जानकारी अनुसार सीओ ने बताया कि श्रावण मास में बड़ी संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान कर जल पात्र में जलभर कर शिवालयों में जलाभिषेक करते हैं. गंगा तटों पर गंगा स्नान को लेकर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर घाटों पर गहरे पानी की जगह लाल घेरा देकर बेरिकेटिंग किया गया है. महत्वपूर्ण घाटों पर गोताखोरों का तैनात किया गया है. प्रशासनिक स्तर पर श्रद्धालुओं से आग्रह किया गया है कि श्रद्धालु गहरे पानी में जाकर स्नान नहीं करें. सुरक्षा को ध्यान में रख कर नदी के अंदर प्रवेश करें. बताते चले कि गंगा सहित कोसी नदी उफान पर आ गया है. जिससे घाटों का स्थाई तौर पर बना रहना कठिन हो गया है. ऐसे में श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने के लिये सुरक्षा के लिये खुद एहतियात बरतना आवश्यक है. सावन माह के प्रथम सोमवारी से श्रद्धालुओं का गंगा स्नान करने का सिलसिला बढ़ जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है