26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गौशाला फ्लाई ओवर ब्रिज का रूका निर्माण कार्य हुआ शुरू

गौशाला फ्लाई ओवर ब्रिज का रूका निर्माण कार्य हुआ शुरू

– 15 जुलाई तक पुल निर्माण संघर्ष समिति का था अल्टीमेटम कटिहार गौशाला फ्लाईओवर ब्रिज का काम शुरू हो गया है. जिसे लेकर पुल निर्माण संघर्ष समिति ने अपने चरणबद्ध आंदोलन को टाल दिया है. गौशाला फ्लाई ओवर ब्रिज पुल के अधर में छोड़ दिए जाने के कारण स्थानीय लोगों को काफी कठिनाइयां होती थी. उसके समाधान को लेकर पुल निर्माण संघर्ष समिति के तत्वाधान में पांच जुलाई को संस्थापक विक्टर झा के नेतृत्व में एक बैठक आयोजित की गई थी. पुल निर्माण नहीं होने को लेकर चरणबद्ध आंदोलन की बात कही गई थी. जिसमें सड़क जाम से लेकर बाजार बंद तक की जानी थी. इस दौरान प्रशासनिक अमला एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने यह बात कही थी कि 10 जुलाई से पुल निर्माण का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. इस बात को लेकर विक्टर ने 15 तारीख तक का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन इस बीच 12 जुलाई से ही एनएचएआई ने सड़क मरम्मती कार्य शुरू कर दी है. प्रथम चरण में अर्द्ध निर्मित फ्लाईओवर के नीचे दोनों ओर से बनी बायपास रोड को पिचिंग करने का काम शुरू कर दिया गया है. जिससे धूलकण नहीं उड़ेगा तथा लोगों की कठिनाई काफी हद तक ठीक हो जायेगी. उसके बाद अर्द्ध निर्मित पुल का निर्माण कार्य होगा. इधर पुल निर्माण पर संघर्ष समिति की नजर बनी हुई है, पुल निर्माण कार्य के शुरू होने तथा सड़क की मरम्मती कार्य प्रारंभ होने को लेकर पुल निर्माण संघर्ष समिति के संस्थापक ने संबंधित विभाग के अधिकारी एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel