ठाकरबाड़ी से चोरी अष्टधातु की मूर्ति मामले की जांच करने पहुंचे एसपी फोटो 4,5,6 कैप्शन- एसपी वैभव शर्मा घटना स्थल की जांच पड़ताल करते, चोरी गयी मूर्तियां, फाइल फोटो कोढ़ा कोढ़ा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के गेड़ाबाड़ी बस्ती वार्ड संख्या चार में स्थित लगभग 200 वर्ष पुराने ठाकुरबाड़ी मंदिर से राम, जानकी, लक्ष्मण व हनुमान जी की अष्टधातु से बनी चार बेशकीमती मूर्तियां चोरों ने 23 जून की रात चोरी कर ली थी. घटना के तीसरे दिन गुरुवार को एसपी वैभव शर्मा घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की. लोगों से पूछताछ के साथ मंदिर परिसर की जांच और कोढ़ा थाना प्रभारी एवं जांच दल से पूरी जानकारी ली. एसपी ने स्पष्ट किया कि इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया है. अबतक कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि बहुत जल्द इस चोरी का पर्दाफाश किया जायेगा. चोरी प्रतिमाओं को बरामद कर लिया जायेगा. एसपी वैभव शर्मा के स्थल निरीक्षण के बाद कार्रवाई तेज कर दी गई है. पुलिस का दावा है जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जायेगी और चोरी गयी सभी प्रतिमाएं बरामद की जायेंगी. घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया है. लेकिन पुलिस की तेज़ कार्रवाई और एसपी के स्थल निरीक्षण के बाद लोगों को उम्मीद है कि जल्दी ही चोर पकड़े जायेंगे और चोरी गई मूर्तियां वापस मिलेंगी. करोड़ों की कीमत की हैं मूर्तियां अष्टधातु से निर्मित इन ऐतिहासिक मूर्तियों की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत एक करोड़ से डेढ़ करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है. यह मूर्तियां धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टिकोण से अत्यंत मूल्यवान हैं. सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल, स्थानियों में आक्रोश इस बड़ी चोरी की घटना के बाद से स्थानीय नागरिकों में रोष और चिंता व्याप्त है. लोगों का कहना है कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन उदासीन बना हुआ है. मंदिर में चौकीदार या पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी. चोरों को मौका मिला. यह मंदिर लगभग 200 साल पहले चमन सिंह द्वारा स्थापित किया गया था. तब से लेकर अब तक सिंह परिवार की सात पीढ़ियों द्वारा इसकी सेवा की जा रही है. इस मंदिर से लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है