चालक का हो रहा उपचार, कई लोगों ने पहुंचाया अस्पतालफोटो कैप्शन- इलाजरत घायल बरारी मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल से बांस बल्ला ले जा रहे ट्रैक्टर राहगीर को बचाने में पलट गया. कई युवाओं एवं विकास यादव ने चालक को टोटो के सहयोग बरारी अस्पताल लाया. ट्रैक्टर चालक हाजीपुर कटिहार का बताया जाता है. डाक्टर मुशर्रफ हुसैन, सहयोगी विनोद राम ने चालक का उपचार किया. डाक्टर ने बताया कि चोटें हैं पैर में कमर में उपचार कर स्वस्थ्य हो जायेगे. घायल चालक को विकास यादव सहित डुमर के युवकों ने एक टोटो में बैठाकर अस्पताल लाया. मानवीय सेवा कर युवा ने बताया कि घटना घटने पर पहले अस्पताल लाना जरूरी है. चालक खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है