छात्रों को नहीं करना पड़ेगा इंतजार
– एआईसीटीई से पुनरनवीनीकरण कराने में रहा सफल, सोमवार से कॉलेज स्तर पर होगा ऑफलाइन नामांकन
कटिहार
डीएस कॉलेज बीसीए में नामांकन को लेकर छात्रों को अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा. 19वां बैच में नामांकन का रास्ता साफ हो गया है. ऐसा इसलिए कि मंगलवार को एआईसीटीई से पुनरनवीनीकरण कराने में सफल रहा. डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीसीए के कोर्डिनेटर डॉ पंकज कुमार, प्रधान सहायक डॉ एए ओंकार के साथ कर्मियों के प्रयास से पुनरनवीनीकरण के लिए शुल्क विधिवत रूप से जमा करा लिया गया. पहली बार कॉलेज स्तर पर बीसीए में नामांकन ऑफलाइन होगा. उन्होंने बताया कि डीएस कॉलेज में बीसीए में 60 सीटों पर सोमवार से प्रथम लिस्ट के तहत नामांकन प्रक्रिया शुरू कराया जायेगा. मालूम हो कि डीएस कॉलेज में करीब 2007 से बीसीए की पढाई हो रही है. बीसीए तीन साल का सेमेस्टरवाइज है. इस बार नवीनीकरण देर से होने के कारण नामांकन को लेकर शिक्षकों व छात्रों के बीच ऊहापोह की स्थिति बन गयी थी. ऐसा इसलिए कि एआईसीटीई से नवीनीकरण के लिए पिछले कई दिनों से परेशानी बनी हुई थी. पुर्ननवीनीकरण नहीं होता तो इस बार नामांकन संभव नहीं हो पाता.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है