कटिहार. सावन माह की शुरुआत होने के साथ ही मौसम का पारा भी नीचे लुढ़क गया है. फिलहाल इन दिनो लोगों को गर्मी से पूरी तरह से राहत मिली है. पिछले दो-तीन दिनों से हो रहे रह रहकर रिमझिम बारिश ने लोगों को काफी राहत पहुंचा है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. सोमवार की रात लगातार रिमझिम बारिश ने गर्मी से लोगों को काफी राहत पहुंचा है. मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. हालांकि रिमझिम बारिश से लोगों को सड़कों पर आवागमन करने में परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण शहर की कई सड़कें कीचड़ से ढक गई हैं. पैदल चलने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा. लोगों ने काफी राहत की सांस लिए है. इतना ही नहीं इस मौसम से किसानों को भी लाभ पहुंच रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है